Posts

Showing posts from August, 2017

Self-view(अपनी-अपनी नजरिया)

इस बात को समझने के लिए मैं आपके साथ एक कहानी शेयर कर रहा हूँ। एक जूते के ब्यापारी ने अपने एक सेल्स मैन को किसी दूसरे शहर में भेजा और बोला कि वहाँ जाकर ये दखो की हम। जूते का शोरूम  खोले तो बिक्री होगी कि नही? सेल्स मैन वहा जाता है और जाकर देखता है कि वहाँ के लोग तो जूता-चप्पल तो पहनते ही नही है । किसी के पैर में नही पाया । और  वापस आ जाता है ।उसने अपने मालिक को बताता है कि वहाँ  जूता का शोरूम नही चलेगा क्यो की वहाँ के लोग  खाली पैर  ही रहते है। अब ब्यापारी ने दूसरे सेल्स मैन को वही  भेजा जब वहां जाकर उसने देखा कि यहाँ के किसी भी आदमी के पैर में  जूता-चप्पल नही है तो वो हैरान हो गया । और अपने मालिक को आकर तुरंत बताया कि जितनी जल्दी हो स के आप  वहा जूता-चप्पल का शोरूम खोले क्यो की वहाँ पूरा का पूरा क्षेत्र खाली पड़ा है । अपना व्यपार खूब चलेगा। सिर्फ लोगो को इसके बारे में बताना है। और उनको पहना कर इसके खूबियों के बारे में बताना है । फिर ब्यापारी ने अपना शोरूम खोल दिया। इस कहानी से आपको समझ तो आ ही गया होगा की अगर आप अपना सोचने का तरीका बदल देते हैं तो सब कुछ हो सकता है ।धन्य

श्री राम के नाम स्मरण क्यो

इसी बात को समझने के लिए मै आपको एक कहानी बता रहा हूँ। एक साधु महात्मा अपने कुछ चेलो के साथ एक कुटिया में रहते थे । और वो देश दुनिया के भ्रमण के साथ-साथ पूजा-पाठ से ही उनका दिन औऱ रात की सुरुआत होती थी। एक दिन उनका  ही एक चेला  महात्मा जी से सवाल कर दिया ? साधु महात्मा जी से  पूछा गुरुदेव आप जो रोज-रोज श्री राम का जप करते है इससे क्या फायदा होता है? महात्मा ने उसे समझाने के लिए एक बगीचे में भेजा और बोला कि वहा पेड़ों पर कुछ पक्षी है जाकर उन पक्षियों से पूछो जवाब मिल जायेगा । चेले ने बगीचे में जाकर उन पक्षियों से जैसे ही बोला कि हे पक्षियों आप मुझे बताये की श्री राम के नाम जपने से क्या फायदा होता है। तब तक एक कौए का अंडा जमीन पर गिरा और टूट गया। सब कौओ ने  उसके ऊपर    हमला कर दिया और चेले ने अपनी बड़ी मुश्किल से जान बचाकर गुरु जी के पास आया और बोला कोई जबाब नही मिला। गुरु जी ने बोला कि निराश मत हो बगल के गांव म जाओ  वहा एक गाय ने बछड़े  को जन्म दिया है उससे पुछना ओ बता देगा। चेले ने बछड़े से जाकर पूछा कि बताओ श्री राम के नाम जपने से क्या फायदा होता है और ओ बछड़े की भी मृत्यु हो गई

एक ऐसी शक्ति जो सब कुछ बदल देगा।

बिल्कुल सही पढ़ा आपने आज मैं जिस शक्ति के बारे में बता रहा हु वह कही बाजार में खरीदने से भी नही मिलता वह शक्ति तो आपके पास ही है । पर आप उसको भूल गए हो । और आप  ओ सब बदल सकते है जो  आप और हम रोज करते है । बस उस शक्ति को जगाना है। और ओ शक्ति है  भक्ति की शक्ति जी हा। आप खुद ही कल्पना करे कि आप भोजन रोज करते है अगर आप भक्ति से करे तो ओ प्रशाद  का रूप हो जाता है। आप रोज कही ना कही जाते होंगे  अगर आप भक्ति के भाव मे जाय तो वह तीर्थ यात्रा हो जाता है। आप रोज स्नान करते है अगर आप भक्ति भाव से स्न्नान करते है तो वह गंगा स्नान हो जाता है। आप कभी भूखे रह जाते हो अगर भक्ति भाव से रह गए तो वह ब्रत हो जाता है। आप संगीत सुन रहे हो अगर भक्ति भाव प्रवेश कर जाता हैं तो वो संगीत कृतंन हो जाता है। ऐसी बहुत सी बदलाव हो जाता हैं अगर आपके पास ये शक्ति है । इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि इस भक्ति शक्ति को जगाये और ओ सब कुछ बदल डालिये जो आप बदल सकते है।।                             आपका शुभचिंतक                                             अखिलेश कुमार                                            

एक ऐसा चीज जिसकी आदत आप डाल ही लीजिए।

आपको आज मैं  एक ऐसी आदत के बारे में बता रहा हु जो आपके जीवन मे बहुत ही शांति प्रदान करेगा । आप को बदलने पर मजबूर कर देगा । और ओ आदत है (सुनने की आदत) अब आप सोच रहे होंगे इससे क्या फायदा होने वाला है । फायदा ह।  बहुत फायदा है  की आप सोच भी नही सकते -आप को भगवान ने    दो कान इसलिए  दिया है ज्यादा सुनो । दो आंख दिया कि ज्यादा देखो । और मुह एक इसलिए दिया कि कम बोलो । अब आपको समझ मे तो आ ही गया होगा ये मुझे उम्मीद है । सुनता वही है जिसके पास सुनने की क्षमता होती है।                                               आपका सुभचिंतक                                                 अखिलेश कुमार

एक ऐसा चीज जिसके खो जाने पर दुख नही होता।

आपको बताना चाहूंगा कि दुनिया मे कोई भी ब्यक्ति ऐसा नही है जिसका कोई भी छोटी या बड़ी बस्तु या समान अगर खो जाता है ,तो ओ दुखी नही होता है । चाहे वह पल भर ही क्यों न हो लेकिन होता जरूर है। लेकिन आज हम उस चीज के बारे में बता रहे है जो आपको भी पता है लेकिन आप ने कभी ध्यान नही दिया होगा। आज का मेरा ये पोस्ट हो सकता है जिंदगी में कुछ परिवर्तन भी ला सकता है। ये वह चीज है कि सबके पास होता हैं ,चाहे वो छोटा हो या बड़ा । और  ये अपने आप ही आ जाता है  । और इसका नाम है( गुस्सा ) इसको क्रोध भी कहा जाता है। अगर आपका ये चीज कहि खो गया और ये आपको कभी नही आता है । तो आप ही कल्पना कर सकते है कि । क्या आपको किसी प्रकार का दुख होगा क्या? अगर मेरी ये पोस्ट आपको सही लगा हो तो शेयर और कॉमेंट जरूर करियेगा । आपका सुभचिंतक         अखिलेश कुमार                                 गोपालगंज बिहार                                 20/08/2017