Posts

Showing posts from March, 2020

कोरोना से बचोना हल्के में मत लोना

कोई रोड पे  ना निकले दोस्तों आप सभी को wish you health. दोस्तों आप   सभी  लोग की   तरह मै  भी    आज 24 मार्च रात्रि 8 बजे प्रधानमंत्री जी को सुना । सुनने के बाद ही मेरा मन बोल दिया की अपने हिंदी ब्लॉग  के जुड़े सभी साथियों को ये सन्देश पहुचाना चाहता हूं । मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोग इस सन्देश को जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे।। लोक डाउन आज रात्रि 12 बजे के बाद घर से बाहर नही निकले आप और आपके परिवार के लिए बेहतर होगा बिलकुल लक्ष्मण रेखा पार नही करे। समझना हमसबको यही है। की  क्योकि रस्ते में पता नही कोन मिल जाये और वह किससे मिल के आया हो। और ये बात भी सत्य है कि कोरोना पहले तीन चार दिन तक पता नही चलता है। और हम लोग की आदत है की अगर रस्ते में कोई जानकार मिल जाये तो दो बात कर ही लेते है। प्रधान मंत्री की बातों को हल्के में नही ले । मै अपनी बात करू ।। तो कल से किसी भी ब्यक्ति से मिलना जुलना पसंद नही करूँगा ।।  क्या आप तैयार है ?? जिंदगी रहेगा तो फिर मिलेंगे। अभी फोन पर  ही सब लोग बाते करे। अगर आप तैयार है तो ये मैसेज को अपने सभी साथियो में शेयर करे। और अपने घर ही रहे, क्यों की आपका निकलना आप और

stop community spread to control corona.

Share massage to control community spread. Yes.👍👍 my dear friends . जी हां दोस्तों एक बार फिर आपके बिच मै एक निवेदन करूँगा अपने इस हिंदी ब्लॉग के माध्यम से की ये कोरोना वायरस ने लोगो का जीना हराम कर दिया है। यह कोरोना वायरस एक  ऐसा वायरस खानदान से  सम्बन्ध रखता है जिसके संक्रमण के द्वारा जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस वायरस को पहले कभी नही देखा गया है।इस वायरस का जन्म दिसम्बर 2019 में चीन के बुहान में हुआ था।अब तक इस वायरस को रोकने का कोई टिका नही बना है।यह बहुत ही सूक्ष्म वायरस है अगर इस वायरस की तुलना करें तो मनुष्य के एक बाल से भी 900 गुना छोटा है ।इस वायरस का कहर आज  दुनिया भर में  आपको देखने का और सुनने को मिल रहा है। दोस्तों ये कोरोना वायरस जो है Human body मानव शरीर में तेजी से फैलता है। अगर इस वायरस को मानव शरीर नही मिले तो ये 12 घण्टे से ज्यादा नही जी सकता।ये अपने आप मर जाता है। लेकिन आप कल्पना नही कर सकते है,कि जो ये जनता कर्फ्यू मननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी 22 मार्च( दिन रविवार )को तय किये है, इससे कितना बड़ा निजात मिलेगा इस वायरस को कम