stop community spread to control corona.

Share massage to control community spread.
Yes.👍👍 my dear friends .
जी हां दोस्तों एक बार फिर आपके बिच मै एक निवेदन करूँगा अपने इस हिंदी ब्लॉग के माध्यम से की ये कोरोना वायरस ने लोगो का जीना हराम कर दिया है।
यह कोरोना वायरस एक  ऐसा वायरस खानदान से  सम्बन्ध रखता है जिसके संक्रमण के द्वारा जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है।
इस वायरस को पहले कभी नही देखा गया है।इस वायरस का जन्म दिसम्बर 2019 में चीन के बुहान में हुआ था।अब तक इस वायरस को रोकने का कोई टिका नही बना है।यह बहुत ही सूक्ष्म वायरस है अगर इस वायरस की तुलना करें तो मनुष्य के एक बाल से भी 900 गुना छोटा है ।इस वायरस का कहर आज  दुनिया भर में  आपको देखने का और सुनने को मिल रहा है।
दोस्तों ये कोरोना वायरस जो है Human body मानव शरीर में तेजी से फैलता है।
अगर इस वायरस को मानव शरीर नही मिले तो ये 12 घण्टे से ज्यादा नही जी सकता।ये अपने आप मर जाता है।
लेकिन आप कल्पना नही कर सकते है,कि जो ये जनता कर्फ्यू मननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी 22 मार्च( दिन रविवार )को तय किये है, इससे कितना बड़ा निजात मिलेगा इस वायरस को कम करने में।
अब बात ये है कि कुछ लोग आज भी है कहते है कि कुछ नही होना है, इससे उनसे आप दूर रहे।ऐसे लोगो को आप नही सुने। 
Avoide Negative people.
और हा दोस्तों ज्यादा सोचने का वक्त नही है राम जी ने 14 बर्ष का बनवास घर छोड़ कर किया।
हमे तो मोदी जी घर रहने को कह रहे है।
वो भी 14 घण्टे।
मात्र।।
इसमें भी लोग राजनीती करेंगे लेकिन हम नही आएंगे इस राजनीती में,हम सब लोग संकल्प करेंगे की आज जो हमारा प्रधान सेवक फैसला लिए है।
हम सब निष्ठा से पालन करेंगे।
दोस्तों उन लोगो को देखो जो आज हॉस्पिटल से घर नही आ रहे है।
आप उनलोगों को देखो जिनके मरने के बाद उनको कोई अपना भी कन्धा नही दे रहा है।
दोस्तों ये संक्रमण को मरने दीजिये ताकि अपने लोग नही मरे ये संकल्प मोदी जी का नही हम सबका है ।
22 मार्च 2020 कोरोना का death certificate होना चाहिए।
इस मैसेज को अपने सभी साथियों में भेजे।
मुझे पूरा उम्मीद है कि आप यहाँ तक पढ़ने के बाद इस मैसेज को आप share जरूर करेंगे।
ये मत सोचिये की सबको पता है ।
क्या करे शेयर करके नही करिये अब नही करियेगा तो कब करियेगा।
आपका सुभ चिंतक
अखीलेश कुमार



Comments

Popular posts from this blog

भिखारी से अमीर बनने तक का सफर।

निन्यानवे के चक्कर में खुशबू आना बंद हो गया