दयावान,निष्पाप और निर्बिरोधी बने और बनाये।

जी
      हा दोस्तो आज मैं इन्ही तीनो बातो को अपने जीवन मे शामिल करने के लिए ये ब्लॉग के माध्यम से पोस्ट कर रहा हु।
मुझे आशा और पूर्ण बिस्वास है कि आप इसे पूरा पढेंगे और अपना या अपनो के  जीवन को बदलने में आप हमारा सहयोग जरूर करेंगे।
दोस्तो आजकल पैसे के पीछे सबलोग भाग रहे हैं  जरा आप और हम सब मिलकर इस बात पर बिचार  करे कि आखिर पैसा हमारे लिए बना है  हम पैसे के लिए नही बने है।
कुछ लोग रुपया- पैसो  की चाहत में इतना तक गिर जाते है कि ये तीन बाते जो ऊपर लिखा है उनके मन की गैलरी  में रहता ही नही।
और अगर कोई गलती से भी इन बातों को उनके मन के गैलरी में डालने की कोसिस करे तो उनका मन ऐसे कम मेमोरी वाला मोबाइल की तरह हैंग होना चालू  हो जाता है ।
और समझाने वाले ब्यक्ति पर ही वो अपना क्रोध दिखाने का काम करने लगता है । संत कबीर के दोहे के माध्यम से  हम सबने पढ़ा है कि:-
मूर्ख  को  समझावते  ज्ञान   गांठ       से जाय।
कोयला होय ना उजला चाहे सौ मन साबुन खाय।
संत कबीर ने सही कहा है परंतु कुछ लोग समझाने वालो की कमी से भी मूर्ख बना रहता है उसको सही मार्गदर्शन की जरूरत है।
इसलिए दोस्त आज दुनिया बहुत तेजी से बदल रहा है अगर आप इसी  दोहे के आधार पर चलते रहेंगे तो  आप  किसी एक मूर्ख ब्यक्ति को समझाने और बदलने की कोसिस छोड़ देते है तो  वो मूर्ख ब्यक्ति आपका  अपना या अपनो का और अपने देश का बहुत बड़ा नुकसान कर सकता है।
इसलिए मैं आपसे यह निवेदन करूँगा की उसको समझाने और बदलने का आप वह तरीका ढूंढे जिससे वह समझ कर बदल जाये।
आप अपना समझाने का तरीका बदल दीजिये एक ना एक दिन जरूर समझेगा ।
दोस्तो
भलाई   करते रहिए बहते पानी की तरह,
बुराई खुद ही किनारे लग जायेगी कचरे की तरह।
यमुना  नदी में कुछ संत महात्मा स्नान कर रहे थे और  उसी नदी में  एक बिछु पानी की लहरों में डूब रहा था ,तो एक संत का ध्यान पड़ा बिछु पर
और वो बिछु को हाथों पर उठाने की कोसिस कर रहे थे कि बिछु ने डंक मार दिया ।
तब दूसरे महात्मा ने बोला छोड़ दीजिए मरने दीजिये आप क्यो बचाना चाहते हैं ।
तब संत जी का जबाब आया कि ये बिछु मरते समय भी अपना बुरा कर्म (डंक मारने ) नही छोड़ता तो भला मैं क्यो अपना भलाई का कर्म छोड़ दु सब लोग इस बात से प्रसन्न हुए।
आपको मेरा पोस्ट अच्छा लगा हो तो  whatsapp /facebook और जो भी social media आप इस्तेमाल करते हैं सब पर share करना न भूले यह भी एक तरीका है किसी के मन की गैलरी में ये दया,निष्पाप और निर्बिरोध जैसे भावना  डाल देने का ।
क्योकि आप अपने  जीवन काल मे एक भी ब्यक्ति को बदलने में कामयाब हो जाते हैं तो आप महान है।
You are great person.
अगर आपके मन मे भी कोई सुझाव ,प्रेणादायक प्रसंग या जीवन मे बदलाव का कोई लेख है तो हमे आप जरूर भेजे हम आपका नाम और फोटो अपने ब्लॉग पर publish करेंगे।
Email add:- Dubeyjibihar99@gmail.com
धन्यबाद
आपका मित्र
अखिलेश कुमार

Comments

Popular posts from this blog

भिखारी से अमीर बनने तक का सफर।

निन्यानवे के चक्कर में खुशबू आना बंद हो गया

stop community spread to control corona.