Posts

Showing posts from September, 2017

हमारा देस बदलेगा तभी जब साथ रहेंगे सभी।

आप भली-भाँति इस बात से परिचित होंगे,की कोई ब्यक्ति एक पत्थर  लेता है और उससे कुत्ते को मरता है। आप देखेंगे की कुत्ता डरकर भाग जाता है। अब वही पत्थर लेकर  मधुमक्खी के छत्ते पर दे मरता है ,फिर उसका हाल आपको बताने की जरूरत नही है, की मधुमक्खियां क्या करती है। पत्थर भी वही है और आदमी भी वही है। बस फर्क इतना सा है की कुत्ता अकेला था। और मधुमक्खियां समूह में, मेरे इस पोस्ट का मुख्य उदेश्य यही है की हम सभी को एक रहना चाहिए । एकता में बहुत सक्ति होती है। नमस्कार ,प्रणाम आपका सुभचिन्तक दोस्त अखिलेश कुमार गोपालगंज बिहार धन्यबाद।

पतन के चार कारण चार( प ) है

(1) प :-परिचय मेरा परिचय बहुत ज्यादा है। इस बात में घमण्ड की बदबू आ रही है। जो पतन के कारण हो सकता है। (2 ) प :-प्रतिष्ठा मेरा प्रतिष्ठा बहुत है इस बात में भी घमण्ड की बदबू आ रही है। जो पतन के कारण हो सकता है। (3) प :-पता मेरा पता कौन नही जानता इस बात में भी घमण्ड की बदबू आ रही है। जो पतन का कारण हो सकता है। (4) प :- प्रचार मेरा प्रचार हो रहा है। इस बात में भी घमण्ड की बदबू आ रही है। जो पतन का कारण हो सकता है। मेरा कहने का मतलब साफ है की मेरे दोस्त आप सभी लोग अपनी मंजिल पाये इसके लिए मै भगवान से प्रार्थना करता हु। लेकिन मंजिल पाने के बाद आप सभी से निवेदन है की आपलोग इन अहंकारी शब्दों को अपने पास भटकने न दे क्यों की निश्चित ही ये पतन करा सकता है। नमस्कार ,प्रणाम बहुत-बहुत धन्यबाद । मुझे उम्मीद है की आपलोगो को मेरा ये पोस्ट जरूर पसन्द आया होगा। तो इसलिए आप like ,comment or share करना न भूले। आपका सुभचिन्तक अखिलेश कुमार गोपालगंज बिहार

जिंदगी किसे कहते है

दिल टूटने पर भी हंसना शायद जिंदगी इसी को कहते है। ठोकर खाने पर भी मंजिल तक भटकना शायद  जिंदगी इसी को कहते है। किसी को चाह कर के भी ना पाना शायद जिंदगी इसी को कहते है। गिर कर के भी उठ जाना शायद जिंदगी इसी को कहते है। नमस्कार ,प्रणाम दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप सभी अच्छे होंगे। कैसी लगी जिंदगी की परिभाषा ? प्लीज़ लाइक और शेयर जरूर करे ।इसे पढ़ने के बाद कोई भी ब्यक्ति के जीवन में आशा की किरण जगमगा उठेगा और वो अपनी मंजिल पाने में सफल हो जायेगा तो ही मेरा पोस्ट सफल होगा। मेरा प्रयास आप सभी का विकास । आपका सुभचिन्तक अखिलेश कुमार गोपालगंज बिहार