हमारा देस बदलेगा तभी जब साथ रहेंगे सभी।

आप भली-भाँति इस बात से परिचित होंगे,की कोई ब्यक्ति एक पत्थर  लेता है और उससे कुत्ते को मरता है।
आप देखेंगे की कुत्ता डरकर भाग जाता है।
अब वही पत्थर लेकर  मधुमक्खी के छत्ते पर दे मरता है ,फिर उसका हाल आपको बताने की जरूरत नही है, की मधुमक्खियां क्या करती है।
पत्थर भी वही है और आदमी भी वही है।
बस फर्क इतना सा है की कुत्ता अकेला था।
और मधुमक्खियां समूह में,
मेरे इस पोस्ट का मुख्य उदेश्य यही है की हम सभी को एक रहना चाहिए ।
एकता में बहुत सक्ति होती है।
नमस्कार ,प्रणाम आपका
सुभचिन्तक दोस्त
अखिलेश कुमार
गोपालगंज
बिहार
धन्यबाद।

Comments

Popular posts from this blog

भिखारी से अमीर बनने तक का सफर।

निन्यानवे के चक्कर में खुशबू आना बंद हो गया

stop community spread to control corona.