कोरोना से बचोना हल्के में मत लोना

कोई
रोड पे 
ना निकले
दोस्तों आप सभी को wish you health.
दोस्तों आप  सभी लोग की  तरह मै  भी   आज 24 मार्च रात्रि 8 बजे प्रधानमंत्री जी को सुना ।
सुनने के बाद ही मेरा मन बोल दिया की अपने हिंदी ब्लॉग  के जुड़े सभी साथियों को ये सन्देश पहुचाना चाहता हूं ।
मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोग इस सन्देश को जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे।।
लोक डाउन आज रात्रि 12 बजे के बाद घर से बाहर नही निकले आप और आपके परिवार के लिए बेहतर होगा बिलकुल लक्ष्मण रेखा पार नही करे।
समझना हमसबको यही है।
की 
क्योकि रस्ते में पता नही कोन मिल जाये और वह किससे मिल के आया हो।
और ये बात भी सत्य है कि कोरोना पहले तीन चार दिन तक पता नही चलता है।
और हम लोग की आदत है की अगर रस्ते में कोई जानकार मिल जाये तो दो बात कर ही लेते है।
प्रधान मंत्री की बातों को हल्के में नही ले ।
मै अपनी बात करू ।।
तो कल से किसी भी ब्यक्ति से मिलना जुलना पसंद नही करूँगा ।।

 क्या आप तैयार है ??

जिंदगी रहेगा तो फिर मिलेंगे।
अभी फोन पर  ही सब लोग बाते करे।
अगर आप तैयार है तो ये मैसेज को अपने सभी साथियो में शेयर करे।
और अपने घर ही रहे, क्यों की आपका निकलना आप और  आपके  परिवार को जोखिम में डाल सकता है।
क्यों की रस्ते में मिलने वाले को जब तक पता चलेगा कि कोरोना है तब तक तो वह जिससे भी मिला उन सभी को दे दिया होगा।

धन्यबाद 
आपका सुभ चिंतक
अखीलेश कुमार

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

भिखारी से अमीर बनने तक का सफर।

निन्यानवे के चक्कर में खुशबू आना बंद हो गया

stop community spread to control corona.