आपका परिवार घर मे कितनी बार घड़ी देखता है

दोस्तो
मैं इस विषय पर आज एक  बात  आपसे   शेयर कर रहा हूँ, जो आज के समय मे  मैं अनुभव करता हूँ।
मुझे बहुत ही अफसोस के साथ ये बात बताना पड़ रहा है।कुछ समय पहले  एक  ऐसे परिवार से परिचय हुआ जिसके घर मे वह आदमी जिससे उसकी पत्नी ,बच्चे  डरते और नफरत करते थे।प्यार नाम का कोई स्थान नही था।उस ब्यक्ति के घर आने पर सन्नाटा छा जाता था,या झगड़ा चालू हो जाता था।औऱ जैसे ही घर से जाता था तो सब लोग खुस हो जाते थे।मेरे से जितना हो सका उतना मैं उनको समझाया।और मैं यह जरूरी समझा कि ये समस्या औऱ किसी के घर मे नही हो इसलिए मैं अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर रहा हूँ।
अपने ही घर-परिवार में बहुत सी बाते है, जिनके ऊपर कभी हमारा ध्यान ही नही जाता है।
जिसके वजह से कही न कही हमारे परिवार का हमारे प्रति जो नजरिया है वो बदलने का मुख्य कारण है।
आपके घर का family आपके लिए दिन में कितनी बार घड़ी देखता है। आपने इस बात पर कभी नही सोचा होगा।
यह बात आपके ब्यवहार के ऊपर निर्भर करता है की आपकी पत्नी या परिवार का कोई भी सदस्य आपके लिए घड़ी दो बार देखता है, या बार-बार देखता है।
जी हाँ अक्सर हम करते क्या है कि जब भी काम से थके  हारे    घर आते हैं तो ,हम अपनी दिनभर  की   वह गलती चाहे खुद से हुई या दूसरों से हुई हो जिसके लिए हमे दो बात सुनने को मिला हो वही बात दिमाग मे चलता रहता है।
जिसके वजह से  हम  अपने ही परिवार में ढंग से बात नही कर पाते  हैं।पत्नी ने कुछ बोला उसको धमका दिए।बच्चे ने कुछ कहा थप्पड़ मार दिया।माँ-बाप है अगर वो कुछ बोलते हैं तो उनको चुप रहिये आपलोग ।इस तरह की  बर्तावों से आपके प्रति नफरत की भावना जन्म ले लेती है।
जिसके घर भी  ये गलतिया होती है तो समझ लीजिए  कि उसका परिवार दिन में घड़ी दो बार ही देखेगा। सुबह ऑफिस या काम पर जाने का समय और फिर शाम को घर आने के समय।

ऐसे ब्यक्ति तो घर मे  ऐसा  हो जाता है।
जैसे घरवाले कोई अच्छि  TV सीरियल या कोई MOVIE देख रहे हो और बीच मे प्रचार आ जाये।
सब यही सोचते है कि कब हटेगा ।

दूसरा एक ऐसा  ब्यक्ति है जो अपने किसी भी प्रकार की समस्या होती है।चाहे वो खुद की गलती या अपने बॉस की डांट हो या कोई  financial समस्या है।
वह अपने परिवार पर  इसकी छाया तक भी पड़ने नही देता।
उदाहरण के लि...
जैसे:-कोई फोटो खिंचवाता है तो अपने सब गमो को  भूलकर  अपने चेहरे पर एक अच्छी मुस्कान लाता है।ताकि उसकी तस्वीर अच्छी लगे।

ऐसा ब्यक्ति
जिसके ऑफिस या काम पर चले जाने के बाद  घर में  लगता है।

जैसे बहुत गर्मी हो और बिजली चली गयी।

और उसके घर वापस आने पर सबलोग घर मे  इस प्रकार खुश हो जाते हैं।

जैसे बिजली वापस आ गई हो।

इस प्रकार जिस तरह बिजली वापस आने के लिए घर मे बार-बार घड़ी को देखा जाता है कि अभी तक बिजली नही आया इतना Time हो गया।

उसी प्रकार आप भी कुछ ऐसे ही  अपने परिवार के प्रति समर्पण रखे।
ताकि आपके लिए भी आपका परिवार बार-बार घड़ी देखे औऱ बोले कि अभी तक आये नही इतना समय हो गया।

अब मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको समझ मे  आ गया होगा कि हम-सब को भी अपने घर-परिवार में उस बिजली की तरह होना पड़ेगा कि घर वापस आने पर सबको एक शीतलता प्रदान हो और सबलोग  खुशी से झूम उठे।

MY DEAR FRIENDS

       निकलता चाँद सबको पसंद आता है।
       डूबता हुआ  सूरज कौन देखना चाहता है

मेरा यह पोस्ट सफल  जब होगा कि आप आपने परिवार के लिए एक ऐसा चाँद बनिये।
मैं यकीन के साथ कहता हूँ कि आपके लिए आपका  परिवार बार-बार घड़ी देखेंगे।

जब आप मुस्कुराते है तब न केवल आपको खुशी मिलती है, बल्कि आप अपने परिवार के जीवन मे आशा की किरण संचारित कर देते हैं।

जब भी घर आये मुस्कुराते हुए आये।

आपका बहुत-बहुत धन्यबाद हमारे ब्लाग पर आने के लिए। यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो आप  whatsapp और Facebook , Twitter और any social media page पर जरूर  SHARE करे।
क्योंकि  उनलोगों के पास पहुचे जिनका अपना ही घर अपना नही लगता हो।घर के लोग उस ब्यक्ति से नफरत करते हो। उस परिवार में कलह ज्यादा प्यार कम हो।वो लोग इसको पढ़े और अपने आप को बदले ।
मुझे पूरा उम्मीद है कि आप इसे ध्यान से पढ़े होंगे तो शेयर करे बिना नही रुकेंगे।
                                       आपका सुभचिंतक
                                        अखिलेश कुमार
                                   

Comments

Popular posts from this blog

भिखारी से अमीर बनने तक का सफर।

निन्यानवे के चक्कर में खुशबू आना बंद हो गया

stop community spread to control corona.