क्या आपने कभी सोचा है?

अक्सर जिंदगी में हमने देखा है ।की जब हम रेडलाइट पर खड़े होते है ।और बगल में मुड़कर देखते है की एक कार आ कर खरी होती है ।और उस कार के अंदर एक कूता 🐕 बैठा होता है।और तो और जब किसी मुहल्ले से होते हुए जाते है ।तो बगल में एक खूब सुन्दर सा मकान देखते है उस मकान में भी एक कुत्ता-एक कुत्ता जिसका A/C बैडरूम होता है ।लेकिन कभी हमने सोचा क्या? नही हम सिर्फ कल्पना करते है ,की ये बड़े लोग है।सिर्फ कल्पना,लेकिन ये बात मै आपको बताना चाहूँगा की क्या ये  अपने माँ के कोख से ही बड़े होकर पैदा हुये है ?नही ऐसा नही है ,जैसे आप और हम सबको माँ ने जन्म दिया इसी तरह उनका भी जन्म हुआ है।लेकिन ये उनलोगो में से है जो रेडलाइट और मुहल्ला की ओ सुन्दर मकान में एक कुत्ते को आराम की जिंदगी को देखने के बाद ओ कल्पना नही किये।बल्कि  सोचा की मेरे पास ये सब क्यों नही है?
अपने-आप से सवाल किया और उसी दिन कसम खा लिया की मैं भी अपना सुदर घर बनाऊगा और मेरे पास भी एक कार होगी और उस सोच पर काम किया और करता रहा और आज उसके पास वो सब चीज है।
इसलिए हम सबको भी सोचना चाहिए ।
जहा सोच है वही सबकुछ है।
                                     आपका सुभचिंतक
                                      अखिलेश कुमार
                                      गोपालगंज बिहार
मेरा youtube चैनल है newindiasoch.com
   धन्यबाद,  नमस्कार, प्रणाम।

Comments

Popular posts from this blog

भिखारी से अमीर बनने तक का सफर।

निन्यानवे के चक्कर में खुशबू आना बंद हो गया

stop community spread to control corona.