कमी तो निकालेगा,चाहे आप कुछ भी कर लो।

इस बात को समझाने के लिए आपको एक कहानी बताता हूँ।
किसी गांव मे एक पंडित जी रहते थे।
उनका स्वभाव ही ऐसा था की ओ कही पर भी अगर
भोजन करने जाते तो कुछ न कुछ कमी निकाल ही देते थे।
उनका हर -दम का यही पेसा हो गया था।
कोई कितना भी अच्छा खाना खिलाये कमी तो निकाल ही देना है।
इस बात को लेकर गांव के सबलोग तो परेसान् हो ही गए थे।
आब माता पार्वती भी परेसान हो के-
भगवान भोले से बोली की हे नाथ मुझे एक बात बताये की  ये जो पृथ्वी लोक पर पंडित जी है ।
ये कोई कितना भी अच्छा खाना खिलाता ह, ये कुछ न कुछ कमी निकाल देता है।
अगर मै अपने हाथो से खुद खाना बनाकर इनको खिलाऊ तब तो नही कुछ कमी निकालेगा?
भगवान भोलेनाथ हँसने लगे और बोले की देवी आप ब्यर्थ ही परेसान हो रही है।
कुछ नही होगा ये तो कमी निकालेगा ही निकालेगा।
पार्वती जी बोली:-नही पर्भु ऐसा नही होगा आप मेरे साथ पृथ्वी लोक चले आखिर मै अनपूर्णा का रूप हूँ।
और पार्वती जी भोलेनाथ को लेकर पृथ्वी लोक पर आ गई ।गांव से कुछ दूर पर एक घर बनाये ।
और घर की पूजा में उस गांव के सभी पंडित जनो को निमंत्रण भेजे।
खास कर उस पंडित जी को माँ अनपूर्णा (पार्वती) जी ने अपने हाथो से खाना परोसा और पंडित जी खाने लगे
खाने लगे............
जब खूब दबा कर खाना खा लिए तो अब तो उनसे उठा ही नही जा रहा था।
अब उनके मुख से निकला की खाना इतना भी अच्छा नही होना चाहिए की कोई खाते-खाते मर जाये।
अब पार्वती जी को भोलेनाथ की बातो पर यकीन हो गया।और ओ बोली पर्भु मुझे क्षमा करना मैंने आपकी बात नही मानी।और दोनों फिर कैलास पर चले गए।
                   शिक्षा 
इस कहानी से हमें यही  शिक्षा मिलता है की  की ,
चाहे आप कितना भी अच्छा कर लो कमी निकालने वाला  तो कमी निकालेगा।
 
  मुझे पूरा उमीद है की
   आपको ये कहानी अछि लगी होगी।
आप कॉमेंट बॉक्स में yes जरूर लिखे।
और share कर के लोगो तक पहुचाऐ ।
                                   आपका सुभचिंतक
                                    अखिलेश कुमार
                                     गोपालगंज बिहार
                               

Comments

Popular posts from this blog

भिखारी से अमीर बनने तक का सफर।

निन्यानवे के चक्कर में खुशबू आना बंद हो गया

stop community spread to control corona.